नोएडा में पहली बार डिमसम (मोमोज) फेस्टिवल का आयोजन किया गया। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में लेट नाइट शॉपिंग के तहत डंपलिंग कार्निवल का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय आयोजित समारोह में लगभग 50 से अधिक तरीके के डिमसम (मोमोज) ने आकर्षित किया।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया अकसर अपने दर्शकों के लिए खास ऑफर और कार्निवल (समारोह) का आयोजन करता है। यही कारण है कि मॉल के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोग शॉपिंग और फूड डेस्टिनेशन के तौर पर इसे चुन रहे हैं। एक बार फिर लोगों के लिए लेट नाइट शॉपिंग के तहत डंपलिंग कार्निवल का आयोजन किया गया।
इस कार्निवल में लगभग 50 से अधिक टाइप्स के डिमसम्स (मोमोज) मिले। अलग -अलग टाइप्स के मोमोज का स्वाद डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में ले सकते है। इसके अतिरिक्त स्नैक्स, मॉकटेल्स, बब्लटी, जूस, हेल्थ ड्रिंक्स सहित अन्य चीजें उपलब्ध हैं। तीन दिवसीय समारोह में लेट नाइट शॉपिंग का मौका मिला।