इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Toyota Kirloskar India : अगर आप अपने लिए टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो इसी महीने खरीद लें क्योंकि अगले महीने से जेब पर भार अधिक पड़ेगा।
टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया (Toyota Kirloskar India) मोटर ने बुधवार को कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
कंपनी के अनुसार इनपुट कास्ट्स (लागत) बढ़ने की वजह से जनवरी 2022 से पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया गया है यानी कि टोयोटा की सभी कारें अगले महीने से महंगी हो जाएंगी। कंपनी भारतीय बाजार में ग्लेंजा, अर्बन कू्रजर, इनोवा क्रिस्टा और फार्च्यूनर की बिक्री करती है।
टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने अपने बयान में कहा कि कच्चे माल समेत इनपुट कास्ट में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लेना पड़ा।
हालांकि कंपनी ने कहा कि इसका असर ग्राहकों पर कम से कम पड़े, यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। टोयोटा से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स पहले ही अगले महीने से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं।
पिछले 1 वर्ष में स्टील, कापर, एल्यूमिनियम और अन्य प्रेशस मेटल्स जैसी जरूरी कमोडिटीज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।
नवंबर में 53 फीसदी अधिक रही बिक्री (Toyota Kirloskar India)
टोयोटो किर्लोस्कर मोटर ने नवंबर 2021 में 13,003 गाड़ियों की बिक्री की। यह पिछले साल की समान अवधि यानी नवंबर 2020 के मुकाबले 53 फीसदी अधिक है।
नवंबर 2020 में कंपनी ने 8,508 यूनिट्स की बिक्री की थी। अगर अक्टूबर 2021 में हुई बिक्री से तुलना करें तो कंपनी ने पिछले महीने 5 फीसदी अधिक गाड़ियों की बिक्री की। Toyota Kirloskar India
Read More : Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से