Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessइस तरह पता करे नकली फोटो का सच!

इस तरह पता करे नकली फोटो का सच!

- Advertisement -

जबसे हम डिजिटल एरा में आये है तबसे हमारी लाइफ काफी आसान हो चुकी है किसी को फोटो शेयर करना हो या फिर ऑनलाइन मीटिंग करती हो या फिर मार्केटिंग करनी हो आज कल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के थ्रू हम ये सारे ही काम एक क्लिक में कर सकते है, लेकिन डिजिटल एरा के प्रोस के साथ साथ कई cons भी है, आज कल गूगल और सोशल मीडिया पर अफवाहों और फेक न्यूज़ का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. जिसके कारण लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और इसकी वजह से कई बार यह वायलेंस को बढ़ावा देती है. इसी पर रोकथाम के लिए गूगल ने कुछ ऐसे टिप्स शेयर किए हैं जिनके जरिए यूजर्स किसी भी फेक न्यूज़, इमेज या सोर्स की खुद से ही इन्क्वारी कर सकते हैं. गूगल ने हाल ही में फोटो फैक्ट चेक फीचर लॉन्च किया है, जिसके बाद आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने वाले फर्जी फोटो की पहचान आसानी से कर सकेंगे. इस टूल की मदद से आप इमेज के बारे में सब कुछ जान सकते हैं. आप यह देख पाएंगे कि कोई इमेज या सेम इमेजेस पहली बार Google खोज द्वारा कब देखी गई थीं, और क्या यह पहले दूसरे वेबपेजों पर अपलोड हुई थी. अगर किसी इमेज को Reference से बाहर ले जाया जा रहा है और किसी करंट सिचुएशन से रेलाते किया जा रहा है, तो यह मददगार हो सकता है.आप देख सकते हैं कि किसी इमेज का use दूसरे पेजों पर कैसे किया जाता है, और other sources , जैसे समाचार और fact checking sites, इसके बारे में क्या कहते हैं. यह जानकारी किसी इमेज के बारे में किए जा रहे दावों का आकलन करने और fact checking sites से Evidence और viewpoint देखने में मददगार हो सकती है.आप मेटाडेटा देख पाएंगे – जब अवलेबल हो – जिसे इमेज Creators और Publishers ने एक इमेज में जोड़ा है, जिसमें फ़ील्ड भी शामिल हैं जो संकेत दे सकते हैं कि इसे एआईके थ्रू generat या बढ़ाया गया है. सभी Google AI-generated इमेजेस में native file में यह मार्कअप होगा. गूगल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बताया कि आप Google Images रिजल्ट्स में किसी इमेज पर तीन बिंदुओं पर क्लिक करके, या search results पर इस result tool के बारे में “About this Image” पर क्लिक करके इस टूल तक पहुंच सकते हैं

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR