Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessप्रदूषण के कहर से सांसो में घुल रहा ज़हर, प्रदूषण के बीच...

प्रदूषण के कहर से सांसो में घुल रहा ज़हर, प्रदूषण के बीच किन चीज़ों पर लगी रोक?

- Advertisement -

चाहें वह मासूम हो या 80 साल का बुजुर्ग दिल्ली-NCR में हर आदमी इन दिनों 10 ‘सिगरेट’ पी आ रहा है. आप ये सुनकर चौंक सकते हैं. लेकिन ये सच है. दरअसल, देश की राजधानी और उसके आस पास का area प्रदूषण की चपेट में है. चारों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है. Air Quality Index यानि AQI सोमवार सुबह नोएडा में 616 पहुंच गया. गुरुग्राम में 516 तो दिल्ली में 450 के पार रहा. यानी दिल्ली-NCR में हालत ये हो गई है कि हर आदमी इतनी प्रदूषित हवा ग्रहण कर रहा है जो 10 से 12 सिगरेट पीने के बराबर है. दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत , आंखों में जलन और एलर्जी जैसी health problems का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तमाम कदम उठाए हैं, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं. हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में AQI 450 के करीब बना हुआ है. नोएडा में तो हालत और खराब है. यहां AQI 600 के पार पहुंच गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, एक सिगरेट से 64.8 AQI उत्सर्जित होता है

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR