Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeTop NewsBanks Strike Second Day पहले दिन 19 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

Banks Strike Second Day पहले दिन 19 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

- Advertisement -

Banks Strike Second Day
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देशभर के सरकारी बैंकों में हड़ताल आज भी जारी है। इस हड़ताल में करीब 9 लाख कर्मचारी शामिल हैं जो निजीकरण के विरोध में 2 दिन की हड़ताल पर है। हड़ताल के पहले दिन करीबन 19 हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

पहले दिन देशभर में सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा। इन बैंकों के ग्राहकों को बैंको का कामकाज बंद होने की वजह से जमा और निकासी, चेक समाशोधन और लोन मंजूरी जैसी सेवाएं के ठप होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं आज दूसरे दिन भी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप दिखाई दे रही हैं।

क्यों हैं बैंककर्मी हड़ताल पर

सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन ने हड़ताल करने का एलान किया है। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। यूनियन का दावा है कि सरकारी बैंकों का उपयोग सरकार बेलआउट के लिए करती है। यानी, इनके पैसे से दूसरे बैंकों को मदद दी जाती है। इसके तहत 9 लाख कर्मचारी बैंकिंग हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

सरकारी बैंक शाखाओं में बंद रखा कामकाज

ग्राहकों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक और बैंक आॅफ इंडिया जैसे सरकारी बैंकों की कई शाखाएं गुरुवार को बंद रहीं। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और राष्ट्रीय संगठन सहित नौ बैंक यूनियनों की एक संस्था यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के हड़ताल के आह्वान के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कई बैंक शाखाएं बंद कर दी गईं।

कर्मचारी संघों ने बताया कि सरकारी बैंकों के अलावा पुरानी पीढ़ी के प्राइवेट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कुछ कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हुए। सफाई कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक सभी वर्ग के अधिकारी दो दिन की इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं।

आज आ सकती है एटीएम में कैश की दिक्कत

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर चेक क्लियरिंग की सर्विस पर पड़ा। डिजिटल बैंकिंग में ट्रांसफर, ATM से कैश निकासी, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि हैं। अभी तक शहरी इलाकों में एटीएम में कैश की कोई दिक्कत नहीं आई है। हालांकि, शनिवार को इसमें दिक्कत आ सकती है, क्योंकि दो दिनों से कई एटीएम में पैसे नहीं डाले गए हैं।

Also Read : Flipkart Big Saving Days Sale सस्ते में आई फोन खरीदने का मौका, जानिए कितना मिल रहा डिस्काउंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR