Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessCorona: देश में कोरोना के सक्रिय मामले में दिखी कमी, गत 24...

Corona: देश में कोरोना के सक्रिय मामले में दिखी कमी, गत 24 घंटों में पूरे राज्य से आए 830 मामले

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Corona: विश्व में भले ही कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर दिखाई दे रहा हो लेकिन उलट भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी दर्ज हो रही है। गत 24 घंटों में देश के विभिन्न राज्यों से कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले की पुष्टि हुई है। अब यह संख्या घटकर 86,415 रह गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों  भारत में कोरोना के 70 लाख से अधिक टीकाकरण किया गया है, जबकि 7,447 नए संक्रमित लोगों सामने आए हैं। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हैं।

पिछले 24 घंटों में 391 देशवासियों हुई मौत (Corona)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके बाद से इसकी संख्या में इजाफा होते हुए यह 1 अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 पहुंच गई है। अगर बात लोगों के संक्रमण की करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कुल 7447 नए मामले सामने दिखाई पड़े हैं। जबकि इस दौरान 391 देशवासियों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी हार गए हैं, जोकि अब यह संख्या 4 लाख 76 हजार 869 हो गई है।

24 घंटों में 7 हजार से अधिक लोगों ने जीत जंग (Corona)

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,886 लोगों ने कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक देश में 3 करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 भारतवासियों  ने कोरोना की जंग जीत चुके हैं। वहीं, अगर रिकवरी दर की बात करें तो यह 98.38 फीसदी है,जबकि सक्रिय मामले के दर 0.25 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी पर बरकरार है।

केरल में सबसे ज्यादा मामले (Corona)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय भारत के केरल राज्य में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले की पुष्टि हो रही है। यहां पिछले 24 घंटों में 1061 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 34,836 रह गई हैं। जबकि इस अवधि में कुल 4,145 मरीजों के स्वस्थ हुए हैं,जो यह संख्या बढ़कर 51,29,044 हो गयी है। अगर गत 24 घंटों में राज्य में लोगों के मौत पर बात करें तो 320 लोगों की मौत हो गई है। अब यह संख्या बढ़कर 43,946 हो गयी है

Also Read : Flipkart Big Saving Days Sale सस्ते में आई फोन खरीदने का मौका, जानिए कितना मिल रहा डिस्काउंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR