इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
SKODA : वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा आटो के अनुसार वह 1 जनवरी, 2022 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। घरेलू बाजार में स्कोडा आटो कुशक, कोडिएक, आक्टाविया समेत अनेक माडल की ब्रिकी करती है।
कंपनी के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने कहा कि कीमतों में वृद्धि का फैसला निर्माण लागत एवं परिचालन में आने वाले खर्च में वृद्धि की वजह से लिया गया है। स्टील, एल्युमीनियम जैसे कच्चे माल के दाम बढ़ने के कारण वाहन विनिर्माताओं को वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और होंडा कार्स जैसी वाहन कंपनियां अगले महीने से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि का संकेत पहले ही दे चुकी हैं। SKODA
Read More : State Bank of India में एफडी पर अब ज्यादा रिटर्न