Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeAutomobile7 Seater KIA Carens का ग्लोबल डेब्यू

7 Seater KIA Carens का ग्लोबल डेब्यू

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

7 Seater KIA Carens : दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया (KIA) ने आखिरकार अपनी नई कार KIA Carens को ग्लोबली पेश कर दिया है।

कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इस नई कार का ग्लोबल डेब्यू (Global Debut) किया। इस शानदार कार को अगले साल की पहली तिमाही में लांच करने की योजना है।

KIA 2

KIA Carens का एक्सटीरियर शानदार है। इस नई कार के साथ किया भारत में अपने आपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलासफी की शुरूआत कर रही है।

फ्रंट फेस में हेडलैंप्स के लिए वर्टिकली स्प्लिट आर्किटेक्चर है। टाइगर-नोज ग्रिल स्लिम है। टेलगेट पर KIA लोगो अन्य माडलों की तुलना में बड़ा है।

KIA Carens में डैशबोर्ड के डिजाइन के लिए रैपराउंड थीम का इस्तेमाल किया गया है। यह 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जो एंड्रायड आटो, एप्पल कारप्ले, जीपीएस नेविगेशन आदि को सपोर्ट करता है।

KIA 4

अन्य KIA माडलों की तरह इसमें भी कई शानदार फीचर हैं जिसमें कीलेस एंट्री एंड गो, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, आल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स आदि शामिल हैं।

सीटिंग लेआउट में 7 सीट ट्रिम के लिए एक बेंच और 6 सीट ट्रिम के लिए कैप्टन चेयर्स शामिल हैं। Seltos में देखे गए आल ब्लैक के विपरीत Carens में Interior के लिए एक ब्लैक-बेज थीम है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (Air Bag) होंगे जो सामान्य तौर पर पूरे रेंज में होंगे।

KIA 3

Carens को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ लांच किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इंजन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बात की पुष्टि की गई है कि पेट्रोल मोटर एक विकल्प के रूप में DCT के साथ आएगा।

आयल बर्नर, टार्क कन्वर्टर आटोमैटिक गियरबाक्स के साथ उपलब्ध होगा। इससे ऐसा लगता है कि Carens 1.4L टर्बो-पेट्रोल मोटर और 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 7 Seater KIA Carens

Read More : SKODA जनवरी से बढ़ाएगी वाहनों की कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR