इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Road Safety Technology : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय, आईआईटी मद्रास और मैप माई इंडिया ने चालक एवं सड़क सुरक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और जनता के लिए फ्री इस्तेमाल वाली नेविगेशन एप संयुक्त रूप से पेश की।
आधुनिक डिजिटल नक्शे की प्रदाता कंपनी मैप माई इंडिया ने एक बयान में कहा कि नेविगेशन एप का इस्तेमाल करने पर रास्ते में आगे आने वाले दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में उपयोगकर्ता को चेतावनी मिल सकेगी।
इसमें स्पीड ब्रेकर, तीखे मोड़, गड्ढों की जानकारी भी दी जाएगी ताकि चालक सतर्क रहते हुए वाहन चला सके और हादसे से बच सके।
इसमें बताया गया कि उपयोगकर्ता और प्राधिकार इस एप पर हादसों, असुरक्षित इलाकों, सड़क एवं यातायात संबंधी मुद्दों की जानकारी भी दे सकेंगे और इस जानकारी का आकलन आईआईटी मद्रास और मैप माई इंडिया द्वारा किया जाएगा।
इस जानकारी का इस्तेमाल सरकार सड़क संबंधी परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कर सकेगी। Road Safety Technology
Read More : Ganga Expressway परियोजना समूह-1 के लिए आईआरबी इंफ्रा को मिला स्वीकृति पत्र
Read More : Huge Fall in Stock Market निवेशकों को 4.65 लाख करोड़ रुपए की चपत
Read More : 7 Seater KIA Carens का ग्लोबल डेब्यू