Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessVisits Steel Units: केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह ने किया लुधियाना के विभिन्न...

Visits Steel Units: केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह ने किया लुधियाना के विभिन्न इस्पात इकाइयों का दौरा, कहा: जल्द होगा सेकेंडरी स्टील सेक्टर पर राष्ट्रीय सम्मेलन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Visits Steel Units: केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना की विभिन्न इस्पात इकाइयों का दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंह ने क्षेत्र के इस्पात उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों के साथ एक बैठक की,जिसमें विभिन्न मुद्दों व समास्यों पर बातचीत की और उसके समाधान पर विचार विमर्श किया।

इस बैठक में ऑल इंडिया स्टील रीरोलर्स एसोसिएशन (एआईएसआरए), ऑल इंडिया इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन (एआईआईएफए) और मंडी गोबिंदगढ़ फर्नेस एसोसिएशन (एमएफएए) जैसे राष्ट्रीय और स्थानीय संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सेकेंडरी स्टील सेक्टर पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है।

Visits Steel Units

सेकेंडरी स्टील सेक्टर पर जल्द होगा राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन Visits Steel Units

केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह ने बैठक में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेकेंडरी स्टील सेक्टर पर बहुत जल्द सरकार एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन का आयोजिन करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कोरोना के प्रभाव से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने कारोबारियों और व्यवसायियों में विश्वास लाने के लिए कई नियम कानूनों में परिवर्तन किया है।

एनआईएसएसटी का भी किया दौरा Visits Steel Units

इसके अलावा इस केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय माध्यमिक इस्पात प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएसएसटी) के परिसर का दौरा किया। इस दौरान कंद्रीय मंत्री सिंह ने एनआईएसएसटी की ढांचागत सुविधाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ बातचीत की।  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के अलावा इस्पात मंत्रालय अपर सचिव रसिका चौबे व अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More :  City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?

Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO

Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR