Metro In Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर:
कानपुर में मेट्रो का उद्घाटन जल्द हो सकता है। मेट्रो का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और बाकी तैयारियां भी हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 28 दिसंबर को कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके बाद आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं।
प्रमुख सचिव आवास ने लिया तैयारियों का जायजा (Metro In Kanpur)
कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं है लेकिन 22 दिसंबर को इस पर मुहर लग सकती है। प्रदेश सरकार और कानपुर मेट्रो तैयारियों को अंजाम दे रहा है। लिहाजा तैयारियां इस बात की ओर इशारा कर रहीं हैं कि पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने शनिवार को शहर का दौरा कर 28 दिसंबर को शहर में पीएम मोदी के आने और मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया।
प्रमख सचिव आवास ने डीएम और एडीएम सिटी समेत सभी अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने उन्हें बताया है कि सभी तैयारियां पूरी हैं और गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक आईआईटी तक की जांच की गई है। दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि पीएम के मेट्रो सफर को बेहद खुशनुमा बनाया जाय और हर जगह खूबसूरत तस्वीरें लगाई जाए। माना जा रहा है कि मेट्रो को 22 दिसंबर तक एनओसी मिल सकती है।
रैली में डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद (Metro In Kanpur)
पीएम के कानपुर आगमन को लेकर डीएम ने विकास भवन में बैठक की और बताया कि निराला नगर मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी और यहां पर सवा लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। इसमें एक लाख लाभार्थी हैं। प्रशासन ज्यादा भीड़ को देखते हुए तैयारी कर रहा है। पीएम की रैली में कानपुर के आसपास के जिलों के लोग आएंगे।
Read More : City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?