Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessToday Gold Rate: सोना चांदी हुए थोड़े महंगे, सर्राफा बाजार में मिल...

Today Gold Rate: सोना चांदी हुए थोड़े महंगे, सर्राफा बाजार में मिल रहा है यह भाव, जल्दी से चेक करें रेट्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Today Gold Rate: देश के सोना चांदी यानी सर्राफा बाजार में थोड़ी तेजी दिखाई दी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBAJA) से कीमतों के आधार पर भारतीय सर्राफा बाजार में  इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने के भाव में 601 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज करते 48,791 पर पहुंच गया है तो वहीं, चांदी का भाव 880 रुपये प्रति किलो बढ़त लेते हुए  61, 811 पर पहुंच गई। हालांकि भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते के कारोबार कमी दिखाई दी थी,लेकिन इस हफ्ते के कारोबार में कुछ जीते दिखाई पड़ रही है।

Today Gold Rate

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBAJA) के मुताबिक, हफ्ते की शुरुआत में सोना का रेट 48190 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 48791 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बीते एक सप्ताह में भारतीय सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 601 रुपये प्रति 10 ग्राम, 995 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 599 रुपए प्रति 10 ग्राम, 916 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 551 रुपए प्रति10 ग्राम, 750  शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 450 रुपए प्रति 10 ग्राम  और 585 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 352 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट में वृद्धि हुई है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली के भाव 880 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं। यह पहले जहां 60931 प्रति एक किलो के भाव से बाजार में मिल रही थी, तो अब यह 61,811 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

हफ्ते भर के सोना चांदी के कारोबारी रेट Today Gold Rate

शुद्धता 13 दिसंबर का रेट 17 दिसंबर के रेट रेट में बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48190 48791 601
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47997 48596 599
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44142 44693 551
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36143 36593 450
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28191 28543 352

 

दो दिन होती है छुट्टी Today Gold Rate

वैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBAJA) हर दिन दिन में दो बार भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव जारी करता है, लेकिन शनिवार और रविवार को घोषित छुट्टी होने की वजह से इन दो दिन काम नहीं होता है। IBAJA सोमवार से लेकर शुक्रवार तक एक बार सुबह और एक बार शाम को अपने भाव जारी करता है। वहीं, IBAJA की तरफ से जारी किए गए भाव राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सर्राफा बाजार में मान्य होते हैं।

Read More : Petrol Price: रविवार के पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, मुख्य शहरों में इस भाव में है तेल

Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO

Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR