Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessAirtel ने चुकाया 15519 करोड़ रुपए का नीलामी से जुड़ा बकाया भुगतान

Airtel ने चुकाया 15519 करोड़ रुपए का नीलामी से जुड़ा बकाया भुगतान

- Advertisement -

Airtel paid

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 2014 की स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है। यह बकाया भुगतान एयरटेल ने तय अवधि के 10 साल पहले ही कर दिया है। कंपनी ने बताया कि उसने दूरसंचार विभाग को 15,519 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी के कदम से बड़ी ब्याज लागत बचत और कंपनी के नकदी प्रवाह में सुधार होने की संभावना है क्योंकि यह 4 जी कवरेज को बढ़ाता है और अगले साल आगामी 5 जी स्पेक्ट्रम बिक्री में भाग लेने के लिए तैयार है।
इससे 3,400 करोड़ रुपए के ब्याज की बचत होगी।

कंपनी को यह बकाया भुगतान चार साल के मोरेटोरियम के बाद 2026-27 से लेकर 2031-32 तक चुकाना था। इस पर सालाना 10 फीसदी ब्याज भी लगना था। एयरटेल का अनुमान है कि पूर्व भुगतान पूरी तरह से प्रतिस्थापित पूंजी के लिए शेष जीवन पर कम से कम 3,400 करोड़ रुपये की ब्याज लागत बचत का परिणाम होगा।

Read More :  City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR