Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessCoal Imports Reduced In India भारत में घटा कोयला आयात, एक साल...

Coal Imports Reduced In India भारत में घटा कोयला आयात, एक साल के मुकाबले अक्टूबर में 26 प्रतिशत की गिरावट

- Advertisement -

Coal Imports in India decreased

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत में कोयला आयात में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2021 में भारत में कोयला का आयात एक साल पहले की तुलना में 26.8 प्रतिशत कम रहा है। इस गिरावट के साथ भारत का कोयला आयात 1.575 करोड़ टन पर आ गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले अक्टूबर 2020 में भारत में कोयला आयात 2.150 करोड़ टन था लेकिन अक्टूबर 2021 में यह घटकर 1.575 करोड़ टन पर आ गया। इससे पहले सितंबर में कोयला आयात 1.458 करोड़ टन हुआ था। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में कुल कोयला आयात 12.309 करोड़ टन रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि के 11.681 करोड़ टन के मुकाबले 5.4 प्रतिशत ज्यादा है।

भारत में कोयले आयात में गिरावट का कारण फेस्टिव सीजन के दौरान पावर सेक्टर से कोयले की मजबूत मांग थी लेकिन समुद्री मार्ग से आने वाले कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से आयात घटा है। आने वाले महीनों में घरेलू आपूर्ति में सुधार से इंपोर्ट डिमांड कम रहने की संभावना है।

Read More : Airtel ने चुकाया 15519 करोड़ रुपए का नीलामी से जुड़ा बकाया भुगतान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR