इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
LIC IPO: ऐसी उम्मीद थी कि नए साल के चालू वित्त वर्ष (2021-22) में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शेयर बाजार में लेकर आए, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। मतलब साफ है कि एलआईसी चालू वित्त वर्ष में अपना आईपीओ लेकर नहीं आ रही है। इसकी पिछके की वजह कंपनी के मूल्यांकन में ज्यादा समय लगना बताया जा रहा है। यह जानकारी कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने दी है।
मूल्यांकन और नियामकय प्रक्रियाओं में लगेगा वक्त LIC IPO
इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एलआईसी का मूल्यांकन विशाल है और इसके मूल्यांकन का काम पूरा होना बाकी है। इसमें अभी कुछ और समय लग रहा है। इसके बाद निर्गम से संबंधित कई नियामकीय प्रक्रियाओं को पूरा करना, इसके लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पूर्व-अनुमति के साथ बीमा क्षेत्र की नियामक संस्था भारतीय बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से भी इसकी अनुमति लेनी होगी। इन सब में वक्त लगेगा। इस तरह की स्थिति में एलआईसी का आईपीओ वित्त वर्ष 2021-22 में ही आने की संभावना बहुत ही कम दिख रही है। इस वित्त वर्ष में अब सिर्फ तीन महीने ही रह गए हैं। इसके अलावा आईआरडीएआई के प्रमुख का पद भी सात माह से रिक्त पड़ा है।
इस वित्त वर्ष में विनिवेश का 1.75 लाख करोड़ का लक्ष्य LIC IPO
सरकार इस वित्त वर्ष में विनिवेश लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि इसी वित्त वर्ष में एलआईसी का आईपीओ बाजार में आ जाए। अगर यह आ जाता है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी। वहीं सरकार को बीपीसीएल की रणनीतिक बिक्री से भी काफी आस दिख रही है। हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार विनिवेश की दिशा में अच्छी तरह बढ़ रही है।
Read More : Petrol Price: रविवार के पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, मुख्य शहरों में इस भाव में है तेल
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO
Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube