Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsIndian Railway ने रद्द की 16 ट्रेनें

Indian Railway ने रद्द की 16 ट्रेनें

- Advertisement -
  • 19 का बदला रास्ता, जानें नया टाइम टेबल!

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

भारतीय रेलवे की तरफ से सूचना दी गई है कि अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सेक्शन पर दोराहा स्टेशन की रिमाडलिंग और इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम होगा।

Train Cancel 2

ऐसे में 23-24 दिसम्बर को प्री-नान-इंटरलाकिंग और नान-इंटरलाकिंग करने के लिए ट्रैफिक ब्लाक किया जाएगा। इसकी वजह से कुछ ट्रेनें रद्द हो रही हैं तो कुछ का रास्ता बदला जा रहा है।

रास्ता ब्लाक होने की वजह से रेलवे को कई रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ रही हैं। ऐसे में 23-24 दिसंबर को कुल 16 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी।

Train Cancel 3

16 रेलगाड़ियां रद्द करने के अलावा भारतीय रेलवे को 19 ट्रेनों का रास्ता भी बदलना पड़ रहा है। अगर इनका रास्ता नहीं बदला तो सिर्फ रद्द करने का विकल्प बचता है लेकिन रेलवे ने कम से कम गाड़ियों को रद्द करते हुए इस काम को पूरा करने की योजना बनाई है।

Train Cancel 4

कोलकाता-जम्मू-कोलकाता (13151/13152) ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है। 13006 अमृतसर-हावड़ा जंक्शन ट्रेन 24 दिसंबर को अमृतसर से 14.25 बजे की बजाय 21.00 बजे चलेगी और फिरोजपुर डिवीजन में 30 मिनट रोककर चलाई जाएगी (कुल 145 मिनट)। Indian Railway

Read More : Indian Railways: इलाहाबाद की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने किया कैंसिल, नए साल में हुई कैंसिल, यह रही लिस्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR