इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Electric Vehicle : अमेरिकी वाहन कलपुर्जा निर्माता डाना ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपने लिए बढ़ती संभावनाएं देखते हुए अपने सभी संयंत्रों में निवेश जारी रखने की घोषणा की है।
डाना के भारत में 18 संयंत्र हैं जिनमें साझा उद्यमों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर केंद्रित पुणे इकाई भी शामिल है।
डाना के भारतीय कारोबार प्रमुख गजानन गंधे के अनुसार आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की अच्छी संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि डाना के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपकरण बाजार में काफी संभावनाएं हैं लिहाजा हम इन पर निवेश कर रहे हैं।
इसी वजह से हम 60-70 प्रतिशत स्थानीयकरण भी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इससे भारत में भावी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
डाना ने कुछ महीने पहले स्विच मोबिलिटी में निवेश किया था जो इलेक्ट्रिक वाहनों के उपकरण बनाने के लिए अशोक लेलैंड के साथ काम कर रही है।
डाना ने कहा, “खासतौर पर कम दूरी की आवाजाही वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं।” Electric Vehicle
Read More : मूल्यांकन में देरी से LIC के आईपीओ पर संशय