Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsLow Production of Sacks जूट क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपए के नुकसान...

Low Production of Sacks जूट क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Low Production of Sacks : मौजूदा सत्र में खाद्यान्न के भंडारण के लिए जूट से बनी बोरियों का जरूरी मात्रा में उत्पादन नहीं हो पाने से जूट क्षेत्र को करीब 1,500 करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ है।

जूट के प्रमुख उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल की सरकार और केंद्र के समर्थन के बावजूद जूट से बनी बोरियों की 4.81 लाख गांठें कम पड़ गईं।

Sack Prod 1

ऐसी स्थिति में भंडारण निकायों को प्लास्टिक बोरियों का भी इस्तेमाल करना पड़ गया। अनाज के भंडारण में मुख्यत: जूट से बने बोरों का ही इस्तेमाल होता है।

जूट उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में जूट मिलें अनाज भंडारण में इस्तेमाल होने वाले जूट बोरों की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं कर पाईं।

Sack Prod 3

यह कमी बोरों की 4.8 लाख गांठों की रही। इससे जूट क्षेत्र को 1,500 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। केंद्र की मोदी सरकार ने नवंबर में जूट सत्र 2021-22 में पैकेजिंग के लिए जूट से बने बोरों के इस्तेमाल को अनिवार्य करने वाले मानकों को मंजूरी दी थी।

इन मानकों के मुताबिक सारे खाद्यान्नों की पैकिंग जूट के बोरों में की जाएगी, जबकि चीनी की 20 फीसदी पैकिंग इन बोरों में करना अनिवार्य होगा।

Sack Prod 2

हालांकि तदर्थ सलाहकार समिति ने जूट के बोरों में खाद्यान्न के भंडारण संबंधी मानक को ढीला करने का सुझाव दिया था। एक जूट मिल के मालिक ने कहा कि कच्चे जूट का बाजार भाव 7200 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि जूट आयुक्त ने मिलों के लिए कच्चे माल के तौर पर जूट का भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। इस कीमत अंतराल से मिलें जरूरी बोरों का उत्पादन नहीं कर सकीं। Low Production of Sacks

Read More : मूल्यांकन में देरी से LIC के आईपीओ पर संशय

Read More : Indian Railway ने रद्द की 16 ट्रेनें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR