इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Dose: देश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के बीच राज्यों में कोविड टीकाकरण अभियान भी अपनी तफ्तार पकड़े हुए है। गत 24 घंटों में भारत में करीब 15 लाख अधिक लोगों ने कोविड-19 टीका का डोज ली है। इसके साथ ही, अब इसकी संख्या में बढ़कर 137.67 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं, इसी अवधि में 6563 देशवासी इस महामारी से संपर्क में आए हैं।
82 हजार से अधिक लोगों का हो रहा इलाज Corona Dose
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटों में 15 लाख 82 हजार 359 देशवासियों ने कोरोना की डोज ले ली है। इस डोज के साथ अब देश में137 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359 लोगों को कोविड-19 के टीके दिये जा चुके हैं। इसके साथ पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 6563 नए मामले सामने आए हैं और मौजूदा समय देश 82 हजार 267 कोविड से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
लोगों के स्वस्थ होने दर 98 प्रतिशत से अधिक Corona Dose
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों में 8077 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं और इसकी संख्या तीन करोड़ 41 लाख 87 हजार 17 पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा अगर देश भर में कोरोना की जांच की करे तों गत 24 घंटों में देशभर में 8 लाख, 77 हजार 55 लोगों के कोरोना की जांच की जा चुकी है। अभी तक देश में कुल 66 करोड़ 57 लाख 12 हजार 500 कोरोना परीक्षण किये जा चुके हैं। वहीं देश में संक्रमित मामलों का 0.24 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 0.75 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 98.37 प्रतिशत पर बनी हुई है।
Read More : Heavy Pressure In Stock Market शेयर बाजार में भारी गिरावट, खुलते ही सेंसेक्स 1300 अंक टूटा