Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessUnion Steel Minister: केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह ने सेल के कार्यक्रम कस्टमर...

Union Steel Minister: केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह ने सेल के कार्यक्रम कस्टमर मीट में लिया हिस्सा, कहा: सेल बाजार जरूरतों के अनुसार करे उत्पादन में वृद्धि

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Union Steel Minister: भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल)  की तरफ से आयोजित कार्यक्रम कस्टमर मीट में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सेल के वरिष्ठ विपणन अधिकारियों से उत्तर पश्चिम भारत के प्रमुख इस्पात उद्योगपतियों से मुलाकात भी की।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह मौजूदा समय सेल को देश की बाजार की जरूरतों के अनुरूप अपने उत्पादन को बढ़ाना चाहिए।

सरकार की पीएलआई योजना का सेल उठाए लाभ (Union Steel Minister)

रविवार को इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार की पीएलआई योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत तैयार किये जा रहे इलेक्ट्रिक वाहनों आदि हेतु विशेष स्टील बनाने के लिए अनुसंधान एवं विकास करके कंपनी को इस अवसर का लाभ उठाना जाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार आयोजित बैठकें ग्राहक के साथ सीधे संपर्क व उनके मुद्दों के साथ उनकी मांगों को समझने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करती हैं। मंच पर आए हुए सुझावों को व्यावसायिक योजनाओं में शामिल किया जाना चाहिए।

सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के विभिन्न मोर्चों पर कर रही काम (Union Steel Minister)

सिंह ने बताया कि मुझे एक गांव की महिलाओं ने बताया कि उन सभी को 5-7 किलो गैस सिलेंडर की जरूरत है। सरकार इस प्रकार की सुविधा लोगों को उपलब्ध करने कराने के लिए नीतिगत उपायों पर काम कर रही है कि कैसे इसकी अक्षमताओं को दूर  किया जाए। उन्होंने बताया कि हमारा कोकिंग कोल 72000 करोड़ सालाना आयात में एक देश का एकाधिकार निर्भरता और अक्षमता पैदा करता है। हम रूस और मंगोलिया जैसे कोकिंग कोल के अधिक स्रोतों को अपना कर इसका समाधान कर रहे हैं। केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे, उद्योग, निर्यात आदि का बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था के विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही है।

इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री सिंह के अलावा भारत सरकार की  इस्पात अतिरिक्त रसिका चौबे, सेल अध्यक्ष सोमा मंडल के अलावा अन्य लोगों ने बैठक में भाग लिया।

Read More : Heavy Pressure In Stock Market शेयर बाजार में भारी गिरावट, खुलते ही सेंसेक्स 1300 अंक टूटा

 Indian Railway ने रद्द की 16 ट्रेनें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR