Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessCipla Share: भारतीय शेयर बाजार भारी नुकसान के बाद फार्मा कंपनी सिप्ला...

Cipla Share: भारतीय शेयर बाजार भारी नुकसान के बाद फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयर ने दिखाई तेजी, यह रही उछाल की वजह

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Cipla Share: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से भारत समेत विश्व के शेयर बाजार का हाल बहुत बुरा है। दिन के कारोबार की शुरूआत से लेकर कारोबार के बंद होेने तक शेयर बाजार में निवेशकों को घाटा हो रहा है। सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के हिसाब से ज्यादा खास नहीं रहा। कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में निवेशकों को लाखों करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि इन सबके बीच शेयर बाजार में सोमवार का दिन यानी 20 दिसंबर को फार्मा कंपनी सिप्ला के लिए खास रहा है। आज शेयर बाजार में सिप्ला के शेयर में उछाल के साथ सेंसेक्स पर 3.83 फीसदी की बढ़त लेते हुए एक शेयर की कीमत 892.75 रुपये हो गई है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यहां पर इसके शेयर 3.71 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

इस वजह से हुई उछाल Cipla Share

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में हुए उछाल पर कंपनी ने कहा कि सिप्ला और उसकी सब्सिडियरी सिप्ला यूएसए, इंक को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से लैनरोटाइड  इंजेक्शन के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। FDA अप्रुवल 505 (बी) (2) फाइलिंग के तहत प्रस्तुत एक न्यू ड्रग एप्लिकेशन (एनडीए) पर बेस्ड था। लैनरोटाइड इंजेक्शन एक्रोमेगाली और गैस्ट्रोएंटेरोपेंक्रिएटिक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के रोगियों के इलाज के लिए है।

यह अप्रुवल अमेरिकी बिजनेस के लिए अहम  Cipla Share

सिप्ला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कहा, कंपनी को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से लैनरोटाइड इंजेक्शन के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है और यह हमारे लिए एक खुसी की बात है। इसके मंजूरी मिलने के बाद से कंपनी का मकसद है कि हाई क्वालिटी वाले ट्रीटमेंट्स वाले लोगों तक आसान से पहुंचा है। वोहरा ने कहा कि कि यह अप्रुवल कंपनी के अमेरिकी बिजनेस के लिए अहम है। वहीं,  फॉरेन रिसर्च फर्म नोमुरा ने सिप्ला के शेयर को 1,051 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ ‘buy’ रेटिंग दी है। जबकि सिप्ला के शेयर ने इस साल 29 सितंबर को 1,005 रुपये के साथ 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा था।

Also Read : Heavy Fall In Share Market शेयर बाजार में कोहराम, 2 सेशन में निवेशकों के डूबे 11.23 लाख करोड़ रुपए, जानें बाजार गिरने की मुख्य वजहें

Read More : ITC And Mother Sparsh Baby Care आईटीसी ने मदर स्पर्श बेबी केयर में खरीदे 8.70 प्रतिशत के शेयर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR