Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessSnapdeal Ipo: स्नैपडील शेयर बाजार में आईपीओ लाने के लिए सेबी के...

Snapdeal Ipo: स्नैपडील शेयर बाजार में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास जमा किए प्रारंभिक दस्तावेज, 1250 करोड़ के शेयर जारी करने की उम्मीद

- Advertisement -

Snapdeal Ipo: जल्दी ही भारतीय शेयर बाजार में ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की जोरो तैयारी में हैं। स्नैडील ने इसके लिए बाजार नियामक से जुड़ी संस्था सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के पास प्रारंभिक दस्तावेज फाइल किये हैं। कंपनी इस फाइलिंग के जरिये बाजार नियामक सेबी को आईपीओ के माध्य से पैसे जुटाने की जानकारी दी है। स्नैपडील इस जारी होने वाले आईपीओ के माध्य से एक हजार करोड़ से अधिक के शेयर जारी करने का अनुमान है।

3 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर होंगे OFS (Snapdeal Ipo)

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार कंपनी आईपीओ के जरिए भारतीय शेयर बाजार में 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर सकती है। इसके अलावा 3.07 करोड़ इक्विटी शेयरों को कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री पर लगाएगी। Snapdeal के IPO में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व होगा, जबकि इसका 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी बच हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व होगा।

शेयर से आए पैसों का इस्तेमाल इस ग्रोथ के लिए कंपनी करेगी उपयोग (Snapdeal Ipo)

सेबी के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल स्नैपडील ऑर्गेनिक ग्रोथ इनीशिएटिव के अलावा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। वहीं, इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल कंपनी के लीड मैनेजर हैं।

Read More : Share Market: दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में दिखी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 56,429 अंक पर, निवेशकों की संपत्ति में भी इजाफा

Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR