इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
CMS Info Systems IPO: देश की कैश मैनेमेंट के जुड़ी कंपनी CMS Info Systems का आज यानी मंगलवार को आईपीओ खुल गया है और इसमें निवेशक 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं। कंपनी के IPO का साइज 1100 करोड़ रुपये का है। कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 5.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत की जाएगी, वहीं CMS Info Systems ने इश्यू के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी कि इसके तहत कोई भी नया इक्विटी शेयर नहीं जारी करेगी। हालांकि कंपनी एंकर निवेशक के जरिए पहले से ही 330 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
14,904 रुपये कम नहीं कर सकते हैं निवेश CMS Info Systems IPO
सीएमएस इंफो सिस्टम्स में निवेशकों को सिंगल लॉट में 69 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस तरह निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 2.68 करोड़ शेयर आरक्षित हैं। खुदरा निवेशकों के लिए 1.87 करोड़ शेयर आरक्षित किया है,जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया है।
घटेगी प्रमोटर की घटने के साथ पब्लिक शेयरहोल्डिंग में होगा इजाफा CMS Info Systems IPO
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) है, जिससे कंपनी कोई फंड नहीं मिलेगा। इसके इश्यू के बाद से कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी मौजूदा 100% से घटकर 65.59% हो जाएगी। इसके साथ ही, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 0 से बढ़कर 34.41 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं, इश्यू के एंकर हिस्से के जरिए 12 एंकर निवेशकों ने सीएमएस इंफो सिस्टम्स में हिस्सेदारी खरीदी है. इनमें नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट, एसबीआई स्मॉलकैप फंड, गोल्डमैन सैक्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल और BNP Paribas शामिल हैं।
आज के आईपीओ की स्थिति CMS Info Systems IPO
आईपीओ खुलने के पहले दिन अब तक रिटेल इन्वेस्टर्स ने इश्यू के अपने हिस्से को 0.39 गुना सब्सक्राइब किया है और इश्यू के QIB और NII हिस्से में बहुत कम दिलचस्पी दिख रही है। बोली लगाने के शुरुआती घंटे के बाद सीएमएस इंफो सिस्टम्स आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन टैली 0.20 गुना है।
Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी