Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeTop NewsCar Discount: साल के अंत में मारुति सुजुकी इंडिया दे रही कारों...

Car Discount: साल के अंत में मारुति सुजुकी इंडिया दे रही कारों में भारी छूट, इन मॉडलों पर है छूट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Car Discount: 2021 की विदाई के 10 बचे हैं और यह साल का आखिरी महीना चल रहा है। ऐसे में देश में सभी ऑटोमोबाइन कंपियों अपनी कारें ज्यादा से ज्यादा बेचने में लगे हुई हैं और इसके लिए ग्राहकों डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इस डिस्कॉउंट में भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल हैं। वह भी ज्यादा से ज्यादा कार बेचने में लगी हुई और नए ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। लेकिन मारुति सुजकी ने इसको लेकर अपनी तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, जबकि डीलरशिप ने इन डिस्काउंट ऑफर्स को कन्फर्म किया है। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि किन कारों में मिल रहा है डिस्काउंट।

इन मॉडलों पर मिल रहा है डिस्कांउट ऑफर Car Discount

Maruti Suzuki Alto 800

कंपनी इसमें वर्तमान में 30,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ पेश कर रही है।

Maruti Suzuki S-Presso

इस छोटी SUV कार में कंपनी 33,000 रुपये तक की छूट ग्राहकों के लिए लेकर आई है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको एकमात्र वैन 28,000 रुपये के बेनिफिट्स के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी वैगन आर भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है। कंपनी इस महीने WagonR को खरीदने पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।  छूट में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Suzuki Celerio

Celerio में 5,000 रुपये के कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ग्राहक इसको खरीद सकते हैं।  हालांकि यह ऑफर डीलर की ओर से दिया जा रहा है.

Maruti Suzuki Swift

कंपनी इसमें 20,000 रुपये तक के कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट पेश कर रही है।

Maruti Suzuki Dzire

स्विफ्ट पर आधारित सेडान – डिजायर भी शानदार ऑफर्स के साथ भारत के बाजार में उपलब्ध है। इस महीने डिजायर खरीदने पर 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza

यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. कंपनी इस एसयूवी में 10,000 रुपये के कैश बेनिफिट दे रही है। जबकि एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक जाता है इसके साथ ही विटारा ब्रेज़ा पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट दे रही है।

Maruti Suzuki Ignis

मारुति सुजुकी के आउटलेट की नेक्सा चेन की सबसे छोटी और सबसे किफायती पेशकश इग्निस है। इसे 5,000 रुपये के कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है और इसमें 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Maruti Suzuki Baleno

यह प्रीमियम हैचबैक 33,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इस डील में 20,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Suzuki Ciaz

सियाज बाजार में  25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कैश बेनिफिट के साथ उपलब्ध है।  इसके अलावा 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी लागू है।

Maruti Suzuki S-Cross

इस महीने एस-क्रॉस पर 50,000 रुपये की छूट मिल सकती है, जिसमें 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Read More : Share Market: दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में दिखी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 56,429 अंक पर, निवेशकों की संपत्ति में भी इजाफा

Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR