Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessstock market: कारोबार का मिला आज अच्छा रिस्पॉन्स, सेंसेक्स 56,319.01 और निफ्टी...

stock market: कारोबार का मिला आज अच्छा रिस्पॉन्स, सेंसेक्स 56,319.01 और निफ्टी 16,770.85 पर बंद

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

stock market: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी सुखद रहा है। दो दिन की भारी गिरावट के बाद 21 दिसंबर यानी आज शेयर बाजार में कारोबार जोरदार रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी में एक फीसदी की रिकवरी हुई। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 39 शेयर में तेजी बनी रही है।

इसी के साथ सेंसेक्स आज 497.00 अंकों की बढ़त के साथ 56,319.01 और निफ्टी 156.65 अंकों की तेजी के साथ 16,770.85 पर बंद हुआ है। शेयर बाजार में आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल, आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला।

कंपनियां का बढ़ा आज मार्केट कैप (stock market)

शेयर बाजार में आज हुई कारोबार के तेज शुरुआत के साथ इसके मार्केट कैप में भी इफाजा दिखाई दिया। कल यानी सोमवार को लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 252.57 लाख करोड़ रुपए था जो आज बढ़कर 255.83 लाख करोड़ रुपए रहा। आज के कारोबार में मार्केट कैप में 3.26 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।

कारोबार के बंद में सेंसेक्स ने गंवाई बढ़त (stock market)

सेंसेक्स आज  497.00 अंकों की बढ़त के साथ 56,319.01 अंकों पर दिन के कारोबार के बंद हुए दिन के कारोबार में 1070 अंकों की बनाई बढ़त को गंवा दिया।  सुबह के समय सेंसेक्स 480 अंकों की तेजी के साथ 56,320 पर खुला। दिन में इसने 56,900 का ऊपरी स्तर और 56,047 का निचला स्तर बनाया। यानी 1070 की बढ़त हासिल किया। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड रहे,जबकि बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाइटन, सनफार्मा और अल्ट्राटेक शामिल रहे।

निफ्टी 16,788 अंकों पर हुआ बंद (stock market)

दिन भर के कारोबार में निफ्टी 174 अंक की तेजी के साथ 16,788 पर बंद हुआ। आज सुबह निफ्टी 210 अंक की बढ़त के साथ 16,831 अंकों पर खुला था। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, मिड कैप इंडेक्स, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स 1.50% से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं इसके 50 शेयर्स में से 39 शेयर बढ़त के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए।

Read More : Share Market: दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में दिखी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 56,429 अंक पर, निवेशकों की संपत्ति में भी इजाफा

Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR