इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Government: दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी में राशन वितरण के मुद्दे पर सूबे की सरकार का घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता कि वह इस तरह की असत्य बातें कहे या फिर जनता को गुमराह करने की कोशिश करे। दिल्ली के गरीब लोगों को राशन देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, लेकिन केजरीवाल उस जिम्मेदारी को तो पूरा नहीं करने की बजाए, झूठा प्रचार कर रहे हैं।
बिधूड़ी ने यह बातें मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से मुक्त राशन बांटने वाले झूठे वादे के खिलाफ रोहतास नगर हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर कहीं। प्रदर्शन रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में किया गया।
घोषणा करने के बाद भी नहीं बंटा मुफ्त राशन (Delhi government)
प्रदर्शन में शामिल होते हुए धरना को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के गरीबों को मुफ्त राशन देने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें मुफ्त राशन मुहैया कराया जाए। दिल्ली सरकार ने यह राशन देने की घोषणा तो की थी लेकिन यह राशन नहीं बांटा गया। हालांकि अब राशन बांटने की मुफ्त योजना को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है, लेकिन सरकार यह जानकारी नहीं दे रही कि वह इस राशन किन क्षेत्रों में बांट रही है।
72 लाख लोगों को केंद्र सरकार ने दिया दोगुना राशन (Delhi government)
बिधूड़ी ने कहा कि 72 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारकों को केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से दोगुना राशन दिया जा रहा है। इन राशन कार्डधारकों को पहले चार किलो गेहूं और एक किलो चावल दिया जाता था लेकिन अब उन्हें चार किलो गेहूं और एक किलो चावल केंद्र सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुहैया कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ही इस योजना को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने की घोषणा की है,लेकिन इस योजना से दिल्ली सरकार का कोई लेना देना नहीं है।
Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी