Oneplus is all set to launch 32 inch and 43 inch Smart TV
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
OnePlus : वनप्लस (OnePlus) तेजी से पॉपुलर हो रहा ऐसा ब्रांड है जो पहले स्मार्टफोन (Smart Phone) सेगमेंट में तहलका मचा चुका है।
अब कंपनी अपने स्मार्ट टीवी (Smart TV) सेगमेंट को एक्सपैंड कर रही है। कंपनी जल्द ही भारत में अपना 32 और 43 इंच का स्मार्ट टीवी लांच करने जा रही है।
प्रसिद्ध टिप्सटर मुकुल शर्मा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वनप्लस भी अब जल्द ही भारत में 2 नए वनप्लस टीवी लांच करने की तैयारी कर रहा है।
Features of Oneplus 32 inch Smart TV
टिपस्टर का दावा है कि वे 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले आकारों में उपलब्ध होंगे। अनुमान है कि इनकी कीमत काफी कम होगी और ये नवीनतम Google TV OS पर चलेंगे।
वनप्लस टीवी लाइनअप में वर्तमान में 3 सीरीज, फ्लैगशिप के लिए क्यू सीरीज, बजट के लिए वाई सीरीज और मिड रेंज के लिए यू सीरीज शामिल हैं।
अनुमान है कि आने वाले टीवी को वाई सीरीज में रखा जा सकता है और यह सीधे तौर पर रियलमी, शाओमी और सेगमेंट के अन्य स्मार्ट टीवी ब्रांड्स को टक्कर देगा।
हालांकि मुकुल ने फिलहाल सटीक लांच टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि वे 2022 की पहली छमाही में डेब्यू कर सकते हैं।
Features of Oneplus 43 inch Smart TV
जानकारी के अनुसार अपकमिंग स्मार्ट टीवी बेहतरीन खासियतों से लैस होंगे। कंपनी की तरफ से इस स्मार्ट टीवी को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
माना जा रहा है कि जल्द ही इन स्मार्ट टीवी को लेकर कोई ऐलान किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि विजुअल एक्सपीरियंस के मामले में ये स्मार्ट टीवी मार्केट में मौजूद अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में जल्द ही लोगों के पास आप्शन बढ़ने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये स्मार्ट टीवी मार्केट में लांच हो जाएगा। OnePlus
Read More : Car Discount: साल के अंत में मारुति सुजुकी इंडिया दे रही कारों में भारी छूट, इन मॉडलों पर है छूट