Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessGold Rate Today: बुधवार को फिर गिरा सोना चांदी का भाव, सोना...

Gold Rate Today: बुधवार को फिर गिरा सोना चांदी का भाव, सोना पहुंचा 48125 प्रति 10 ग्राम पर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Gold Rate Today: कल (मंगलवार) की तरह आज भी सोना चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। भारतीय सर्राफा बाजार में 22 दिसंबर के सोना चांदी के रेट्स जारी कर दिये हैं। इन रेट्स के अनुसार सोना चांदी एक बार फिर सस्ता हो गया है। आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48125 भाव पर बना हुआ है तो वहीं एक किलो चांदी की कीमत 61393 रुपये आ गई है। मंगलवार के अपेक्षा आज के सोना चांदी के भावों में हल्की गिरावट और हुई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार को सुबह के समय भारतीय सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 48125 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना 47932 रुपये, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44083 रुपये, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36094 रुपये और 585 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 28153 रुपये में बना हुआ है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत 61393 रुपये पर पहुंच गई है।

सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट Gold Rate Today

  शुद्धता  आज का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48125
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47932
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44083
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36094
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28153
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61393

 

मंगलवार को यह था भाव Gold Rate Today

भारतीय सर्राफा बाजार मंगलवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का 48192 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं,  चांदी 167 रुपये की गिरावट दर्ज करते हुए 999 शुद्धता वाली प्रति किलो 60939 रुपये पर थी। कारोबारी सप्ताह के सोमवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 48527 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज भारतीय सर्राफा बाजार का सोने-चांदी का रेट जारी करता है।

Read more:- Higher Education Loan: विदेश में हायर एजुकेशन पाने के लिए एजुकेशन लोन लेना पड़ेगा सस्ता, जानिए कैसे होगा फायदा

Read more:- Term Insurance Plans की कीमतों में होने वाली है बढ़ोतरी, क्या ग्राहकों के लिए बन सकता है चिंता का विषय?

Read More : OnePlus भारत में ला रहा 32 और 43 इंच का स्मार्ट टीवी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR