Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeTop NewsADB will give loan to Pakistan एशियाई विकास बैंक पाकिस्तान को देगा...

ADB will give loan to Pakistan एशियाई विकास बैंक पाकिस्तान को देगा 1.543 अरब डालर का ऋण

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

ADB will give loan to Pakistan : फिलहाल पाकिस्तान नकदी संकट से जूझ रहा है। ऐसे में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) पाकिस्तान के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है।

एशियाई विकास बैंक पाकिस्तान को 1.543 अरब डालर का ऋण देगा। इसके लिए एडीबी (ADB) ने पाकिस्तान के साथ 6 वित्तीय समझौते किए हैं।

ADB 1

इस ऋण का इस्तेमाल पाकिस्तान के ऊर्जा क्षेत्र, सड़क, नागरिक और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार और उन्नयन में मदद के लिए किया जाएगा।

इस संबंध में जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के सचिव मियां असद हयाउद्दीन और एडीबी के क्षेत्रीय निदेशक योंग ये ने एक बैठक में इन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

ADB 3

इन समझौतों में पाकिस्तान के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए वित्तीय, तकनीकी और शासन स्तर पर सुधारों का समर्थन करने के लिए 30 करोड़ डालर का नीति आधारित ऋण शामिल है।

38.5 करोड़ डालर का वित्त पोषण समझौता (ADB will give loan to Pakistan)

ADB 4

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 5 शहरों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 38.5 करोड़ डालर का वित्त पोषण समझौता भी किया गया है।

इस दौरान मौजूद आर्थिक मामलों के मंत्री उमर अयूब खान ने वित्तीय सहायता के लिए एशियाई विकास बैंक का धन्यवाद किया है।

एडीबी ने इससे पहले अगस्त, 2021 में कोरोना वायरस रोधी टीके खरीदने में मदद करने के लिए भी पाकिस्तान को 50 करोड़ डालर का ऋण स्वीकृत किया था। ADB will give loan to Pakistan

Read More : More than 4 Crore ITR filed 21 दिसंबर तक 4 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR