Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessPetrol Diesel Price: गुरुवार को भी मिली जनता को वाहन ईंधन के...

Petrol Diesel Price: गुरुवार को भी मिली जनता को वाहन ईंधन के दामों राहत, जानिए किस दाम में आपके शहर में मिल रहा पेट्रोल डीजल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Petrol Diesel Price: राष्ट्रीय स्तर पर 04 दिसंबर से जनता को पेट्रोल डीजल के दामों राहत मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ है, वह 23 दिसंबर तक जारी रहा है। भारत की अग्रणी तेल कंपनियों ने भारत भर में पेट्रोल डीजल के आज के रेट्स जारी कर दिये हैं। इन कंपनियों द्वारा जारी किए गए रेटों के अनुसार गुरुवार को भी वाहन ईंधन के दामों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। राजधानी दिल्ली में आज लोगों को पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर के रेट्स से मिल रहा है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के गुरुवार को ताजा रेट्स के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल  94.14 रुपये प्रति लीटर लोगों को मिल रहा है। वहीं कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल है। इसके अलावा चेन्नई में 101.40 रुपये पेट्रोल और 91.43 रुपये में डीजल लोगों  को उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश के शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट्स Petrol Diesel Price

इसके अलावा अगर बात देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के शहरों के पेट्रोल व डीजल के भाव की करें तो यहां पर अधिकांश शहरों में 100 के नीचे वाहन ईंधन का बना हुआ है। ताज नगरी आगरा में पेट्रोल 95.05 रुपये और डीजल 86.56 रुपये है। जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 95.69 रुपये और 87.20 रुपये में डीजल उपलब्ध है। वहीं,  गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये पर आज मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहन ईंधन 100 के नीचे बना हुआ है। यहां पर पेट्रोल 95.28 रुपए व डीजल 86.80 रुपए प्रतिलीटर के भाव से मिल रहा है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम Petrol Diesel Price

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
भोपाल 107.23 90.87
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
रांची 98.52 91.56
लखनऊ 95.28 86.80
चंडीगढ़ 94.23 80.09
नोएडा 95.51 87.01
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13

 

देश के इस शहर में सबसे मंहगा व सस्ता है वाहन ईंधन Petrol Diesel Price

देश में सबसे महंगा वाहन ईंधन का राजस्थान में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर है व डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर में जनता गुरुवार को मिल रहा है।

पेट्रोल में 5 और डीजल में 10 रुपए की हुई थी कटौती Petrol Diesel Price

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को वाहन ईंधन के उत्पाद शुल्क में कटौती की थी जिसके बाद से बढ़े हुए दामों से लोगों को राहत मिली थी और यह राहत का सिलसिला आज तक भी जारी है। मोदी सरकार ने पेट्रोल में 5 रुपए व डीजल में 10 रुपए की कटौती की थी। उसके बाद से देश के विभिन्न राज्यों ने भी अपने यहां वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट में कटौती की है।

सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें Petrol Diesel Price
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी देती हैं, जिसके बाद से देश भर में ताजा रेट्स के अनुसार लोगों को पंपों पर तेल मिलता है।

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Also Read : Ban On Pakistan Websites And YouTube Channels सरकार ने पाकिस्तान की 2 वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन

 Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR