इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Snapdeal जल्द ही अपना IPO लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं। IPO के लिए दाखिल किए गए DRHP के मुताबिक कंपनी 1250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें 3.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का आफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसके तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। प्री IPO प्लेसमेंट के जरिए भी कंपनी 250 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
इस आईपीओ के जरिए स्नैपडील के संस्थापक कुनाल बहल और रोहित बंसल कोई शेयर नहीं बेचेंगे। इसके 71 शेयरझारकों में से सॉफ्टबैंक, फॉक्सकॉन, मेडिसन इंडिया, सिकोइया कैपिटल जैसे हिस्सेदार अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
लॉजिस्टिक्स और टेक इंफ्रा की जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी
IPO में एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सीएलएसए इंडिया और जेएम फाइनेंशियल इश्यू मैनेजर होंगी। सेबी के पास जमा करवाए गए दस्तावेजों में स्नैपडील ने बताया है कि आईपीओ से जुटाए गए फंड से वह ग्रोथ के अलावा लॉजिस्टिक्स और टेक इंफ्रा की जरूरतों को पूरा करेगी।
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज