MedPlus Health Services
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर MedPlus Health Services की शेयर बाजार में आज अच्छी एंट्री हुई है। बीएसई पर मेडप्लस स्वास्थ्य सेवाएं का शेयर 28 फीसदी ऊपर 1015 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि इसका इश्यू प्राइस 796 रुपए था। NSE पर MedPlus Health Services के शेयर 30.65% प्रीमियम के साथ 1040 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। अत: यह आईपीओ जिस भी निवेशक को अलॉट हुआ था, उसे अच्छा रिटर्न मिल गया है।
MedPlus Health Services 1398 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई थी। यह इश्यू 13 दिसंबर को खुला और 15 दिसंबर को बंद हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 112 गुना, जबकि इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स का हिसा 85 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इनवेस्टर्स और इम्प्लॉइज ने भी इश्यू में खासी दिलचस्पी दिखाई और उनकी तरफ से क्रमश: 5.23 और 3.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें 600 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 798 करोड़ रुपए के शेयर आॅफर फॉर सेल में बेचे गए थे।
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज