Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessRakesh Jhunjhunwala Ipo: बिग बुल झुनझुनवाला के निवेश वाली इन कंपनियों के...

Rakesh Jhunjhunwala Ipo: बिग बुल झुनझुनवाला के निवेश वाली इन कंपनियों के आईपीओ की हुई इस साल बाजार में इंट्री, कुछ ने निवेशकों रूलाया तो कुछ ने हंसाया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Rakesh Jhunjhunwala Ipo: यह साल 2021 बोले तो आईपीओ निवेशकों के लिए कापी शानदार जा रहा है।  साल 2021 में 85 कंपनियों ने शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट हुईं। इनमें 61 कंपनियों के शेयर को लिस्टिंग के दिन लाभ मिला, जबकि शेष कंपनियों को लिस्टिंग के दिन आईपीओ में हानि हुई।  इसी साल भारत के बिग बुल नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला की निवेशक वाली कंपनियों के भी आईपीओ बाजार में आए। इन कंपनियों में कुछ ने तो अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया और कुछ हानि प्रदान की। चलिए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला की लिस्ट में शामिल किन तीन कंपनियों में से किसा यह साल शानदार रहा है। इन कंपनियों के नाम नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies), स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) हैं।

Nazara Technologies (Rakesh Jhunjhunwala Ipo)

इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17-19 मार्च के बीच खुला था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये प्रति शेयर का तय किया था। जब नजारा का आईपीओ 30 मार्च का लिस्ट हुआ तो इससे निवेशकों को 43.22 फीसदी का लाभ लिस्टिंग के दिन ही मिला। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है। अभी यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 102.5 फीसदी प्रीमियम पर है। नजारा ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है और मार्केट विशेषज्ञों ने निवेशकों को इससे सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि देश में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है।

Star Health (Rakesh Jhunjhunwala Ipo0

स्टार हेल्थ देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी है। इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खुला था। कंपनी ने इसके आईपीओ प्राइस बैंड 870-900 रुपये प्रति शेयर तय की थी। 10 दिसंबर को जब है लिस्टिंग हुआ तो महज इसको 0.76 फीसदी का गेन मिला था।  हालांकि स्टार हेल्थ के इश्यू अभी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हो सका है। वहीं, झुनझुनवाला की इस कंपनी में 14 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.26 फीसदी हिस्सेदारी है। कुछ मार्केट विशेषज्ञों ने इस आईपीओ के मूल्य को महंगा बताया था और कुछ ने इसमें लांग टर्म के लिए निवेशक करने की सलाह दी थी।

Metro Brands (Rakesh Jhunjhunwala Ipo)

इस कंपनी ने अपना आईपीओ 10 से 14 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने आईपीओ प्रासइ बैंड 485-500 रुपये प्रति शेयर तय किया था। मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ जब 22 दिसंबर को लिस्ट हुआ तो इसे 3.64 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला। लिस्टिंग के पहले दिन निवेशको की पूंजी में 1.29 प्रतिशत का घाटा हुआ। आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के मुताबिक तीन फैमिली ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में 4.91-4.91 फीसदी यानी 14.73 फीसदी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास है। मेट्रोल ब्रांड्स फुटवियर की दिग्गज रिटेल कंपनी है।

Read more:- Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा होते हुए भी भरने पड़ सकते है पैसे यदि नहीं जानते यह कुछ बाते 

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR