Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeTop NewsPreparing To Attack On Omicron यूपी समेत देश के 4 राज्यों में...

Preparing To Attack On Omicron यूपी समेत देश के 4 राज्यों में नाइट कर्फ्यू

- Advertisement -

Preparing To Attack On Omicron
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश में ओमिक्रॉन का खतरा जैसे-जैसे बढ़ रहा है, एक बार फिर प्रतिबंध लगने भी शुरू हो गए हैं। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाई लेवल की मीटिंग की थी जिसके थोड़ी देर बाद ही मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गय था। वहीं आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मध्यप्रदेश में वीरवार को नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य में रात 11 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों की आवाजाही पर सख्ती रहेगी। इसके अलावा जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल में वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही जाने की इजाजत होगी।

वहीं राजस्थान में दूसरी लहर के बाद से ही नाइट कर्फ्यू जारी है। उधर, गुजरात के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पाबंदी वाले शहरों में अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं। नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी हो गए हैं। सरकार ने 25 दिसंबर रात से इसे लागू करने के आदेश दिए हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में योगी सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है।

इसके अलावा यूपी में शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोग ही शिरकत कर सकेंगे। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि एक बार फिर देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।

Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR