Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeTop NewsIncome tax Raid: इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के घर में रखी थी...

Income tax Raid: इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के घर में रखी थी कर चोरी के करोड़ों रुपए की नकदी, मूल रूप से यहां के हैं निवासी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Income tax Raid: आयरकर विभाग ((Income Tax Department) ने उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के एक व्यासायी के घर में छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान आईटी को बड़ी मात्रा में करोड़ा रुपयों का कैश बरामद बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस व्यवयासी का नाम पीयूष जैन बताया गया है। कानुपर में इस व्यायासी के घर में आईटी विभाग की कार्रवाई के दौरान कर्मियों द्वारा करोड़ रुपए के नोटों के गिनने के बाद बंडलों से भरी अलमारियों की तस्वीरें कल से सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रही हैं। ऐसें में कानपुर समेत देश के अन्य शहरों के रह रहे लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है कि आखिर इस व्यवयासी का बैकग्राउंड क्या है और वह किस चीज का व्यवसाये करता है? तो चलिए हम आज व्यवसायी पीयूष जैन के बारे में बताते हैं।

मूल रूप से इस जिले के रहने वाले जैन Income tax Raid

इत्र व्यवसायी पीयूष जैन मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कन्नौज जिल के छपट्टी मोहल्ले का होली चौक के रहने वाले हैं, लेकिन इस समय वह अपने परिवार के साथ कानपुर शहर में निवास कर रहे हैं। जैन का नाम इत्र व्यापार जगत में भारत के बड़े कारोबारियों में शुमार है। इन परिवार के लोग कन्नौज, कानपुर के अलावा मुंबई में भी रहते हैं और यहां पर निवास करने के साथ यहां पर कार्यालय भी हैं। जैन को इनके करीबी इत्र एक्सपोर्ट के नाम से भी संबोधित करते हैं।

कई ठिकानों से जब्त किये करोड़ रुपए Income tax Raid

इत्र व्यवसायी पीय़ूष जैन के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, कोल्ड स्टोर सहित पेट्रोल पंपों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान अब तक 150 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है और नोटों की गिनती भी जारी है। विभाग ने यह कार्रवाई मुंबई, कन्नौज, गुजरात और कानपुर के ठिकानों पर की। कार्रवाई अभी चल रही है और ऐसा अनुमान लगाया  जा रहा है कि यह कार्रवाई  भी दो दिनों तक और चलेगी। इनकम टैक्स ने पीयूष जैन के इन जगहों पर कार्रवाई के दौरान कर चोरी को पड़का है।

विदेशों में भी है कारोबार Income tax Raid

मीडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, इत्र कारोबारी पीयूष जैन का कारोबार भारत के साथ साथ विदेशों में भी फैला हुआ है। जैन के इस समय करीब 40 कंपनियां है और इनमें से 2 कंपनी  मिडिल ईस्ट में है। पीयूष जैन का कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा कन्नौज में परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप हैं। इस इत्र कारोबारी की कंपनी मुंबई में रजिस्टर है और वह यहीं से पूरे देश व विदेश अपने इत्र का कारोबार करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों में से एक हैं जैन Income tax Raid

इस समय इनकम टैक्स विभाग के चंगुल में फंसे इत्र कारोबारी पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यावद के करीबियों में से एक हैं। इन्होंने समाजवादी पार्टी के नाम से एक परफ्यूम को भी लॉन्च किया था।

Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR