Indian Rupee Strengthens
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत हुआ और 75.12 पर पहुंच गया है। एक तरफ विश्वभर में फिर से कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन से चिंता बढ़ती जा रही है, वहीं भारतीय रूपया में मजबूती आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से पिछले सत्र में रुपया 31 पैसे टूटकर 70.87 पर बंद हुआ था। डॉलर में मजबूती बनी हुई थी लेकिन यूरो, पाउंड समेत दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स 99 के उपर बना हुआ था।
वहीं शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.12 पर मजबूत खुला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे चढ़कर 75.26 पर बंद हुआ था।
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती आने से रुपए पर दबाव बना रहेगा लेकिन घरेलू और विदेशी शेयर बाजार में तेजी आने से रुपए को सपोर्ट मिलेगा।
Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज