Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessDDA Housing Scheme: दिल्ली में अपना घर हो यह सपना अब करेगी...

DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपना घर हो यह सपना अब करेगी डीडीए पूरा, बोली 23 दिसंबर से स्टार्ट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

DDA Housing Scheme: अगर आप राजधानी दिल्ली में घर लेने का सपना बना रहा हैं तो आपका सपना जल्दी पूरा हो सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत डीडीए दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में ग्राहकों को 18 हजार फ्लैट उपलब्ध कराएगी। वहीं, डीडीए ने इस DDA ने अपनी इस स्पेशल हाउसिंग स्कीम का नाम विशेष आवास योजना 2021 रखा है। इस मौके पर DDA ने कहा कि पिछले अवासीय योजना के तहत जो फ्लैट्स नहीं बिक पाए हैं, उन्हें अब मौजूदा स्कीम में कर रेट में बेचा जाएगा।

चार कैटेगरी के होंगे फ्लैट DDA Housing Scheme

डीडीए की ओर से लॉन्च की गई  विशेष आवास योजना 2021 के तहत चार प्रकार के फैल्ट्स जनता को उपलब्ध करा रही है। इसमें HIG, MIG, LIG और जनता फ्लैट्स शमिल हैं। इन चार कैटेगरी के हिसाब से इनकी कीमतें भी अलग-अलग रखी हैं। HIG कैटेगरी में 3BHK के 202 फ्लैट हैं, जिसमें 182 फ्लैट जसोला उपलब्ध हैं। डीडीए ने इन फ्लैट्स की कीमत 1.9 करोड़  से लेकर 2.1 करोड़ रुपए तक रखी है। इसके अलावा वसंत कुंज F ब्लॉक में 2BHK के 202 फ्लैट होंगे। इन फ्लैट्स की कीमत 1.3 रुपए तय की गई है। वहीं, द्वारका में सेक्टर 19, सेक्टर 16 व नरेला सेक्टर ए1 के इलाकों में MIG कैटेगरी के तहत 976 फ्लैट ग्राहकों के लिए हैं।

इनको मिलेगी यह योजना का लाभ DDA Housing Scheme

अगर आप दिल्ली में डीडीए का फ्लैट्स लेने की योजना पर विचार करे रहे हैं तो यह शर्तें आपको पूरा करना होगा। आवेदक भारतीय हो, उसके पास दिल्ली में 67 मीटर से ज्यादा का कोई फ्लैट या प्लॉट न हो और वह EW कैटेगरी में आने के साथ उसकी आय 10 लाख से कम हो, तभी उसको डीडीए की इन आवासी योजना का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा डीडीए के फ्लैट्स एक व्यक्ति केवल एक ही आवेदन कर सकता है।

23 दिसंबर से शुरू होगी बोली DDA Housing Scheme

डीडीए ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम की बोली लगाने की प्रक्रिया ग्राहको के लिए 23 दिसंबर से शुरु कर रही है। 23 दिसंबर से शुरु हुई प्रक्रिया नए साल के 7 फरवरी तक चलेगी। कुल मिलाकर दो इन फ्लैट्स खरीदने की दो ही महीने होंगे।

ऐसे करें आवदेन DDA Housing Scheme
  • सबसे पहले डीडीए की वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ही डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 दिखेगी उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको यहां पैन, आधार, मोबाइल नंबर की जानकारी डालनी होगी।
  • जानकारियां सबमिट करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • अब आपका अकाउंट खुल गया है।
  • अकाउंट खुलने के बाद से डीडीए का अप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।
  • सारी चीजें सबमिट होने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा।
  • आवेदक NEFT/RTGS या ई-चालान की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Also read:- Call Record Data: सरकार के द्वारा ‘कॉल रिकार्ड्स’ को लेकर किया गया फैसला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR