Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessToday Gold Rate: कारोबार के आखिरी हफ्ते में सोना नरम तो चांदी...

Today Gold Rate: कारोबार के आखिरी हफ्ते में सोना नरम तो चांदी में दिखी चमक, यह है आज का भाव

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Today Gold Rate: सोना चांदी के कारोबार का आज हफ्ते का आखिरी दिन है। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन में सोना के भाव में हल्की गिरावट और चांदी के भाव में थोड़ी तेजी दिखाई दी है। शुक्रवार को सोने का भाव घटकर प्रति दस ग्राम 48,280 रुपए पर पहुंचा गया है। सोने में 12 रुपए की कमी आई है। जबकि चांदी का भाव प्रति एक किलो 61,843 रुपए पर आज चल रही है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की कम हुई कीमतें की जानकारी इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने दी हैं।

IBJA की शुक्रवार (24  दिसंबर) को जारी कीमतों के अनुसार, 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना का रेट दर्ज कमी के साथ 48280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन 23 दिसंबर को 48292 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा चांदी के भाव में 41 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। अब  999 शुद्धता वाली चांदी शुक्रवार सुबह के समय 61843 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

इसको भी पढ़ें: Gold Rate Today: बुधवार को फिर गिरा सोना चांदी का भाव, सोना पहुंचा 48125 प्रति 10 ग्राम पर

इसके अलावा IBJA के अनुसार, आज 995 शुद्धता वाला सोना 48087 रुपये और 916 प्योरिटी वाला सोना  44224 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। वहीं, अगर 750 शुद्धता वाला सोना के दाम की बात करतें तो यह प्रति दस ग्राम 36210 रुपये पर है,जबकि  585 प्योरिटी वाला सोना  28,244 रुपये में भारतीय सर्राफा बाजार में लोगों को मिल रहा है।

 सोने-चांदी के आज का ताजा भाव Today Gold Rate

शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48280
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48087
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44224
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36210
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28244
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61843

 

ऐसे करें आभूषण की पहचान Today Gold Rate

आभूषण की शुद्धता जांच करने का एक ही तरीका होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इनमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होता है। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

Also read:- Call Record Data: सरकार के द्वारा ‘कॉल रिकार्ड्स’ को लेकर किया गया फैसला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR