Rising Of 3 Days Stopped
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार सुबह की बढ़त को कायम न रख सका और क्लोजिंग बैल बजते-बजते दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 202 अंक गिरकर 57113 पर बंद हुआ है, वहीं निफ्टी 69 अंक गिरकर 17,003 पर बंद हुआ।
इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 252 अंकों की तेजी के साथ 57,567 पर खुला था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 57,623 का ऊपरी और 56,813 का निचला स्तर बनाया। आज रियल्टी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई जिसका बाजार पर दबाव पड़ा। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर्स और निफ्टी के 50 में से 39 शेयर्स गिरावट में बंद हुए हैं।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयर्स में HCL टेक, SBI लाइफ, TCS और एशियन पेंट्स हैं। गिरने वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और अन्य हैं।
3 दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 384 अंकों की तेजी के साथ 57,315 पर और निफ्टी 101 अंक बढ़कर 17056 पर बंद हुआ।
Data Patterns की शानदार लिस्टिंग
आज बाजार में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ 864 रुपए पर खुला है जबकि इसका इश्यू प्राइस 585 रुपए था। इस हिसाब से निवेशकों को प्रति शेयर 279 रुपए का फायदा हुआ है। इस IPO को निवेशकों की ओर से भी शानदार रिस्पांस मिला था।
Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज