Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessApache RTR: टीवीएस ने लॉन्च की Apache RTR 165 RP, रेस परफॉरमेंस...

Apache RTR: टीवीएस ने लॉन्च की Apache RTR 165 RP, रेस परफॉरमेंस सीरीज की पहली बाइक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Apache RTR: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में लिमिटे एडिशन Apache RTR 165 RP (रेस परफॉरमेंस) को उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स  शोरूम कीमत ग्राहकों के लिए 1.45 लाख रुपए रखी है। टीवीएस मोटर की यह RP सीरीज की पहली बाइक है। Apache RTR 165 को गुरुवार को लॉन्च करने पर कंपनी ने कहा कि इस बाइक में 164.9-cc का इंजन लगा है,जोकि इसे 19.2 पीएस का पॉवर देता है।

कई शानदार फीचर्स से लैस है बाइक Apache RTR

TVS मोटर कंपनी की इस बाइक की बात करें तो इसे शानदान फीचर्स के साथ घरेलू बाजार में उतार है। इस Apache RTR 165 में रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, ऑल-न्यू टीवीएस रेसिंग डिकल्स, रेड अलॉय व्हील्स और एक नए सीट पैटर्न के साथ लैस है। यह लिमिटेड एडिशन बाइक 200 यूनिट तक ही सीमित होगी।

इसकी रेस मशीन अन्य से अलग Apache RTR

कंपनी ने बताया कि कि RP सीरीज में रेस मशीनें हैं। इस मशीन के बाइक अन्य बाइकों के अलग है। इसको शानदार परफॉरमेंस और रेस ट्रैक के उद्देश्य से बनाया गया है। टीवीएस मोटर कंपनी मार्केटिंग प्रीमियम बिजनेस हेड मेघश्याम दिघोले ने कहा, रेसिंग के लिए ही बनी यह बाइक कंपनी के रेस परफॉर्मेंस सीरीज उत्पाद पोर्टफोलियो के तहत पहला प्रोडक्ट है।

lso Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR