इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Air India Indore-Sharjah Flights Next Year : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर-शारजाह मार्ग पर उड़ानों का परिचालन 27 मार्च, 2022 से शुरू करेगी।
गत 8 अक्टूबर को केंद्र ने घोषणा की थी कि टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लि. ने एयर इंडिया और इसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण की बोली जीती थी।
अनुमान है कि 2022 की पहली छमाही में एयर इंडिया पूरी तरह से टैलेस को सौंप दी जाएगी। सिंधिया ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश को विश्व से जोड़ने के सपने को पूरा करने की दिशा में हमने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि इंदौर-शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान 27 मार्च, 2022 से शुरू होगी। Air India Indore-Sharjah Flights Next Year
Read More : Night Curfew in Haryana हरियाणा में 1 जनवरी से लागू होगा नाइट कर्फ्यू
Read More : Compete in 4 World Cups भवानी देवी के लिए 8.16 लाख रुपए की मंजूरी
Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज