Omicron In India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में 2 दिसम्बर को ओमिक्रान का पहला केस आया था और मात्र 24 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 400 के पार हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक ओमिक्रान से 416 संक्रमित आ चुके हैं।
इसी के मद्देनजर देश के कई राज्यों में फिर से प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बाद हरियाणा ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दे डाली है।
केरल कोविड विशेषज्ञ समिति के सदस्य डॉक्टर टीएस अनीश ने देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसोें को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि अगले दो से तीन हफ्ते में देश में नए वेरिएंट की संख्या लगभग 1000 तक पहुंच सकती है। आज 25 दिसंबर से लेकर नए साल तक सरकारों ने कड़ी सख्ती कर दी है। गिरिजाघरों और जश्न की जगहों पर कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है।
दुनिया जिसका सामना कर रही, हम भी उसी का सामना करेंगे : डॉक्टर सांबित (Omicron In India)
हैदराबाद में केआईएमएस के निदेशक डॉक्टर सांबित ने भी ओमिक्रॉन को गंंभीरता से लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि जनवरी के अंत तक कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि हम दुनिया से अलग नहीं हैं। डॉक्टर सांबित ने कहा है कि दुनिया वर्तमान में जिस चीज का सामना कर रही है, हम भी उसी का सामना करेंगे। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि इस बार हमारे देश में गंभीर रोगियों की संख्या ज्यादा नहीं होगी। यह पहले बहुत ज्यादा थी।
कमजोर इम्युनिटी वालों पर ज्यादा प्रभाव, भीड़ से बचें, वैक्सीन लें : Maninder Agarwal
आईआईटी कानपुर के पद्मश्री प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बचाव की तैयारी हमें खुद ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए डाटा के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की इम्युनिटी पावर मजबूत रही है उन पर इस वैरिएंट का असर कम देखने को मिला है।
वहीं जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रही है वे इसके प्रभाव में ज्यादा आए हैं। मणीन्द्र के मुताबिक बचाव का केवल यही तरीका है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क लगा कर रखें। उन्होंने कहा, जिहोंने अब तक वैक्सीन की खुराक नहीं ली है वे जल्द वैक्सीन ले लें। (Omicron Update)
इन राज्यों में इतने केस आ चुके (Omicron In India)
महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के केस 110 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है जहां कल सुबह तक 67 केस थे। उत्तराखंड, लद्दाख और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आ चुका है।
आंध्र प्रदेश और यूपी में अब तक ओमिक्रॉन के दो-दो, जम्मू-कश्मीर और बंगाल में तीन-तीन, ओडिशा और हरियाणा में अब तक चार-चार मामले सामने आए हैं। इसी तरह केरल में 27 राजस्थान में 22, गुजरात में 30, कर्नाटक में 31, तमिलनाडु में 34, और तेलंगाना में 38 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक है। अब तक इस राज्य में नए वैरिएंट के करीब 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Read More : Compete in 4 World Cups भवानी देवी के लिए 8.16 लाख रुपए की मंजूरी
Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज