Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessGold Silver Price: सोमवार से शुक्रवार के बीच सोना सस्ता चांदी महंगी,...

Gold Silver Price: सोमवार से शुक्रवार के बीच सोना सस्ता चांदी महंगी, यह हैं इस हफ्ते के कारोबारी रेट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  Gold Silver Price:

सोना चांदी भाव में इस कारोबारी हफ्ते में भारतीय सर्राफा बाजार में मिला जुला असर देखने को मिला। सोमवार से शुरू हुए हफ्ते के कारोबार में शुक्रवार तक सोना ने अपनी थोड़ी चमक खोई तो चांदी ने अनपी चमक में इजाफा किया। कारोबारी सप्ताह के समाप्त होने तक सोना सस्ता हुआ तो चांदी के दाम में वृद्धि दिखाई पड़ी। 999 शुद्धता वाला सोना 10 प्रतिग्राम 48, 264 पर था। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की एक किलो कीमत 61,883 पर पहुंच गई है।

सोना सस्ता तो चांदी महंगा

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पूरे कारोबारी सप्ताह (सोमवार से शुक्रवार) भारतीय सर्राफा बाजार में  999 शुद्धता वाला सोना  263 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 777 रुपये प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई।

ibjarates.com के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 20 दिसंबर की शाम को 24 कैरेट का सोना 48,527 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बीते कारोबारी दिन 24 दिसंबर तक 263 रुपये लुढ़कने के साथ 48,264 रुपये तक आ गया है। वहीं, 995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में 262 रुपये की गिरावट आई, जबकि 916 शुद्धता वाले सोना 241 रुपये सस्ता हुआ है। इसके अलावा चांदी के भाव की बात करें तो 20 दिसंबर को इसका भाव 999 शुद्धता वाली प्रति एक किलो 61,106 रुपए पर थी,जबकि 24 दिसंबर को यह 777 रुपए की बढ़त लेते हुए 61,883 पर पहुंच गई है।

कारोबारी सप्ताह में सोना चांदी का भाव

शुद्धता 20 दिसंबर का रेट 24 दिसंबर का भाव कितना बदला रेट 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48527 48264 263
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48333 48071 262
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44451 44210 241
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36395 36198 197
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28388 28234 154
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61106 61883 777

 

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोना व चांदी के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। हालांकि यह  सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। इसके रेट राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होते हैं।

Read More : Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, शहर में है सबसे सस्ता तेल, अपने शहर का चेक करें रेट

World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR