Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessFarmers Protest: कई मांगों की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा के नेताओं...

Farmers Protest: कई मांगों की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा के नेताओं व किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Farmers Protest: दिल्ली में लालडोरा बढ़ाया जाए, खेतीबाड़ी के लिए बिजली मुफ्त दी जाए, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित गेहूं और धान के एमएसपी पर 50 फीसदी अतिरिक्त राशि दी जाए, खेतों में ट्यूबवैल लगाने की अनुमति दी जाए और ट्यूबवैल के लिए बिजली का कनेक्शन इत्यादि मांगों को लेकर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किसानों सहित दिल्ली भाजपा के पूर्व विधायक अजित सिंह खरखड़ी और युवा किसान नेता अमित खरखड़ी विरोध प्रदर्शन किया।

सरकार किसानों से कर कर रही लगातार वादाखिलाफी

किसानों की कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आयोजित हुए धरना प्रदर्शन में दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी अपना समर्थन दिया और इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर बिधूड़ी ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के किसानों को कभी तवज्जो नहीं दी और उनके साथ लगातार वादाखिलाफी की है। इसलिए आज यह किसानों यहां पर आकर धरना प्रदर्शन करते हुए थालियां बजाकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को नींद से जगाने की कोशिश की ताकि वे किसानों की 12 सूत्री मांगों पर ध्यान दे सकें।

और भी हैं अन्य मांगे दिल्ली के किसानों की

  • सभी कृषि यंत्रों पर सबसिडी दी जाए।
  • किसानों की अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआवजा बढ़ाया जाए
  • किसी किसान की मृत्यु के बाद रेवेन्यू रिकॉर्ड में उनके उत्तराधिकारियों का नाम दर्ज किया जाए
  • अल्टरनेटिव प्लॉट देने की नीति को फिर शुरू किया जाए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण की योजनाएं शुरू की जाए।
  • देहात के जिलों में कॉलेज और अस्पताल खोले जाएं
  • गांवों में सीवर और स्वच्छ जल की सप्लाई का इंतजाम किया जाए।
  • धारा 81-ए और 33-ए को खत्म किए जाए
  • ग्राम सभा की जमीन का प्रयोग केवल गांव वाले करें

अब नहीं जागे तो होगा बड़ा आंदोलन

बिधूड़ी ने कहा कि किसान बार-बार अपनी मांगों के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि अब किसान थालियां बजाकर दिल्ली सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर दिल्ली सरकार नहीं जागी तो फिर जोरदार आन्दोलन किया जाएगा।

Read More : Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, शहर में है सबसे सस्ता तेल, अपने शहर का चेक करें रेट

World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR