Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeBusinessAlert to fill ITR आईटी विभाग ने फिर किया आईटीआर भरने को...

Alert to fill ITR आईटी विभाग ने फिर किया आईटीआर भरने को सचेत

- Advertisement -

31 दिसंबर लास्ट डेट

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Alert to fill ITR : 2021 खत्म होने के करीब है। जिस किसने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) नहीं किया है तो आपके समय अभी भी समय है, जल्दी से अपना आईटीआर फाइल कर दें।

31 दिसंबर आईटीआर दाखिल करने का अंतिम समय है। ऐसे में बार बार इनकम टैक्स विभाग लोगों को आईटीआर दाखिल सचेत करता आ रहा है।

अब जब साल खत्म होने को है और अभी तक कुछ लोगों ने आईटीआर दर्ज नहीं किया है तो उनके लिए एक बार फिर विभाग ने सचेत किया है।

इनकम विभाग ने रविवार को आईटीआर दाखिल करने के संदर्भ में ट्वीट किया है और कहा कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है, करदाताओं को आखिरी दिन तक इंतजार नहीं करना चाहिए।

31 दिसंबर, 2021 है अंतिम तारीख (December 31, 2021 is the last date)

इनकम टैक्स विभाग ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि साल का अंत आ गया है, इसलिए अ 2021-22 के लिए कळफ फाइल करने की तारीख तय है।

अंतिम दिन तक प्रतीक्षा न करें। कळफ अभी फाइल करें। अ 2021-22 के लिए कळफ दाखिल करने की तारीख 31 दिसंबर, 2021 है।

4 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल (Over 4 crore ITRs filed)

आईटी विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर तक कुल 4,43,17,697 आईटीआर दाखिल किए गए हैं। इसमें 25 दिसंबर को भी 11,68,027 आईटीआर दाखिल किए गए हैं।

चूंकि वित्तीय वर्ष 2021 के लिए व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। विभाग ने बताया है कि ई-फाइलिंग (e-Filing) में वृद्धि हुई है। Alert to fill ITR

Read More : Corona Effect: पिछले डेढ़ वर्ष में छात्रों ने बैंकों से लिए शिक्षा ऋण नहीं लौटाए, 3.17 फीसदी की दिखी बकाये में गिराटव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR