Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessStock Market Today :कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार ने नीचे की...

Stock Market Today :कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार ने नीचे की ओर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 400 अंक गिरावट, बड़ी कंपनियों के शेयर भी हुई प्रभावित

- Advertisement -

Stock Market Today: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से देश विदेश में बढ़ रही पाबंदियों का असर भारत बाजार में भी दिखने लगा है। पिछले कारोबारी हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के पहले दिन शुरुआत हुई तो इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। 27 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आधारित सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 400 अंक से अधिक की गिरावट प्राप्त की गई। शेयर बाजार में सुबह के समय हुई गिरावट का असर सबसे ज्यादा  रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में पड़ा।आज सुबह इन कंपनियों ने शेयर नीच कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में दिखी  Stock Market Today

सोमवार का सुबह शेयर बाजार में जब कारोबार की शुरुआत हुई तो 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और 50 शेयर वाली निफ्टी में जबरदस्त गिरावट हुई। सेंसेक्स 444.83 अंक के साथ 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 56,679.48 पर खुला। वहीं, निफ्टी निफ्टी 128.40 अंक के साथ 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 16,875.35 पर कारोबार किया। सेंसेक्स में लिस्टड कंपनी के सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में दिखी। इसमें सुबह के समय 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इतना ही नहीं, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाटा स्टील के भी शेयर सोमवार को सुबह नीचे कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कुछ कंपनियो के शेयर सुबह अच्छा कारोबार कर रहे हैं। इसमें पावरग्रिड, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी के शेयर शामिल हैं। यह सभी शेयर हरे निशान में थे।

सेंसेक्स के 4 और निफ्टी के 7 शेयर बढ़ते के साथ कर रहें कारोबार Stock Market Today

बीएसई के सेंसेंक्स में सोमवार को 30 शेयर में से 26 शेयरों गिरावट दर्ज हुई,जबकि 4 शेयर बढ़ते पर थे। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में 43 नीचे कारोबार कर रहे हैं जबकि केवल 7 शेयर्स बढ़त में हैं। सेंसेक्स में सुबह के समय गिरने वाले प्रमुख शेयर बजाज फाइनेंस 2.50%, बजाज फिनसर्व 2%, एक्सिस बैंक 1.50%, कोटक बैंक 1.50% और ICICI बैंक 1.50%  हैं,जबकि निफ्टी में आज कारोबार में गिरने वाले मुख्य शेयर में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनवर्स, टाटा कंज्यूमर और एक्सिस बैंक हैं। कारोबार की शुरुआत होते ही 5 मिनट के अंदर निवेशकों का 2.31 लाख करोड़ रुपए का घाटा हो गया।

Also read:- Garena Free Fire Redeem Codes 26 December 2021 फ्री फायर के इन रिडीम का यूज़ कर जीते गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR