इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
HP Adhesives Ipo: भारतीय शेयर बाजार में कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी के शेयरों भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है। गिरावट के साथ शुरू हुए शेयर बाजार के कारोबार में सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी HP Adhesives के शेयरों की सोमवार को शानदार लिस्टिंग हुई है। 274 रुपए के इश्यू प्राइस वाला शेयर बीएसई में 319 रुपये और एनएसई पर 315 रुपये पर कारोबार करता दिखाई दिया। कंपनी इश्यू शेयर प्राइस के मुकाबले इसमें 16 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।
शेयर से आए पैसा का इस्तेमाल कंपनी यहां पर करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, HP Adhesives शेयर बाजार से जुटाए गए पैसों का उपयोग महाराष्ट्र में मौजूदा मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त यूनिट के फंडिंग के लिए किया जायेगा। इसके अलावा कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। सोमवार को कारोबार की शुरूआत होते कंपनी के शेयर और मजबूत के साथ यह 22.24 प्रतिशत के प्रीमियम पर 334.95 रुपये पर हो गए हैं। वहीं, कंपनी 126 करोड़ रुपए का आईपीओ को शेयर बाजार में उतारा था। कंपनी 15-17 दिसंबर के बीच इसका सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस अवधि में कंपनी को 20.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने अपने आईपीओ की प्रासइ बैंड प्रति शेयर 262 से लेकर 274 रुपए तक तय की थी।
खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा निवेशकों सबसे ज्यादा आया पसंद
एचपी एढेसिव्स की तरफ से 126 करोड़ रुपए के जारिए किए गए आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा निवेशकों को सबसे ज्यादा पसंद आया है। यह 81.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा दो अन्य क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 1.82 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा 19.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी 113 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए हैं।
क्या करती है यह कंपनी
HP Adhesives एढेसिव्स और सीलैंट्स कंपनी है। यह कंज्यूमर एडहेसिव्स व सीलैंट्स और पीवीसी पाइप ल्यूब्रिकेंट्स बनाती है, जिनका उपयोग प्लंबिंग व सैनिटरी, ड्रेनेज व वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, इमारतों के निर्माण, फुटवियर, फोम फर्निशिंग समेत कई कंपनियों में होता है। कंपनी के 4 डिपो डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क हैं और यह सभी दिल्ली, कोलकाता, बंगलूरु और इंदौर में है। इसके अलावा कंपनी के 750 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। यह सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स राष्ट्रीय स्तर में 50 डीलर्स को माल देते हैं। 2021 वित्त वर्ष में कंपनी ने 10.06 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ प्राप्त किया है।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube