इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Realty Sector: कोरोना महामारी में हुए नुकसान को पीछे छोड़ते हुए भारत के रियल एस्टेट ने इस साल तो अच्छी वृद्धि दिखाई ही है, आने वाले नए साल में भी बढ़ोतरी होने आसार लगाए गए हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत के रियल एस्टेट उद्योग ने 2020 में मकानों की ब्रिकी में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दिखाई है। इस उद्योग में हुई इस वृद्धि के साथ ही अब इससे जुड़े कारोबारियों को आस जग गई है कि नए साल 2022 में भी भारत के रियल स्टेट के उद्योग में और मजबूती दिखेगी।
1 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंचने का अनुमान Realty Sector
2020 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र ने अच्छा कारोबार किया है और इस साल के पुनरुद्धार के लिए मजबूत नींव रखी है। इसी मजबूत के साथ अब इस क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय रियल एस्टेट का उद्योगा वर्ष 2030 तक 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जग गई है। 2020 में आई कोरोना महामारी से पहले यह उद्योग 200 अबर डॉलर का था। एक्सपर्टों का कहना है कि इस साल भारतीय रियल स्टेट के उद्योग में आई उछाल की वजह प्रतिष्ठित डेवलपर्स की बढ़ती मांग, समय तैयार हुई मकान और उपभोक्ता द्वारा अच्छे घरों की मांग के अलावा इस उद्योग में डिजिटल तकनीकों को अपनाने से आई है।
बैंकों की तरफ से आवास ऋण की ब्याज दरों में कमी और राज्यो द्वारा स्टांप शुल्क में कमी की वजह से 2021 में आवासीय बाजार में जनवरी मार्च की अवधि में इस ब्रिकी मजबूत हुई थी। वहीं, सितंबर तिमाही में बड़े डेवलपर्सो ने अपने बुकिंग बिक्री में तेज वृद्धि की है। इससे रियल्टी शेयरों में तेजी आई है। ग्राहक भी ऐसे बिल्डरों से ज्यादा मकान खरीदेने की मांग कर रहे हैं,जो बाजार में प्रतिष्ठि और भरोसेमंद हों।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube