इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Share Market Close: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार सुबह शुरु हुए कारोबार में शेयर बाजार में दिखी गिरावट के बाद जब शाम को शेयर बाजार बंद हुआ तो इसमें तेजी आ गई, जिससे निवेशकों ने थोड़ी राहत मिली। आज शाम शेयर बाजार बढ़त के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 296 अंक के ऊपर जाकर 57,420 पर बंद हुआ तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NFT) का निफ्टी 82 अंक की वृद्धि लेते हुए 17,086 पर आकर बंद हो गया। आज सबसे ज्यादा नुकसान RBL बैंक के शेयर में देखने को मिली। यह आज 17.83 फीसदी टूटकर 141.75 रुपए पर बंद हुआ।
डर से निवेशक बचे रहे हैं शेयर Share Market Close
शेयर बाजार में RBL बैंक के शेयर की बाजार में जमकर कर पिटाई हुई है। यह दिन के कारोबार में 20 प्रतिशत से ज्यादा टूटा। हालांकि कारोबार के बंद होने तक इसके शेयर में थोड़ी रिवकवरी हुई। बैंक के एमडी विश्ववीर आहूजा को जबरन छुट्टी पर भेजने के चलते निवेशकों के दिल में डर का माहौल बन गया है और वह अपने शेयर बचे रहे हैं। 2021 में इसका शेयर 274 रुपए पर था। वहीं, सोमवार को कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को छोड़कर बाकी सभी बैंकिंग शेयर लाभ पर रहे। इसी तरह निफ्टी में एफएमसीजी, मीडिया और मेटल को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के शेयरो नें मजबूत कारोबार किया।
30 में 25 शेयर बढ़ते के साथ हुए बंद Share Market Close
कारोबार की समाप्त होने तक 30 शेयर्स वाली सेंसेक्स में 25 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। गिरने वाले में मुख्य शेयर कंपनी एयरटेल, रिलायंस, मारुति, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स रहे। सोमवार सुबह सेंसेक्स 176 अंक नीचे 56,948 पर खुला था। इसने दिन का ऊपरी स्तर 57,512 और निचला स्तर 56,543 बनाए रखा। इसके अलावा शेयर बाजार में आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए रहा,जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते में यह 259.78 लाख करोड़ रुपए पर था
निफ्टी 40 शेयर की बढ़त के साथ बंद Share Market Close
कारोबार की शुरूआत में 50 शेयरों वाली निफ्टी के अधिकांश शेयर में सुबह के समय गिरावट दिखाई दी। वहीं, कारोबार के बंद होने पर निफ्टी के 40 शेयरों में बढ़त दिखी। शेष 10 शेयर दिन की गिरावट के साथ बंद हुए। अगर आज कारोबार के दौरान बढ़ने वाले शेयरों को बात करें तो इसमें प्रमुख शेयर्स में सिप्ला, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डी और कोटक बैंक आदि रहे। वहीं, गिरने वाले में हिंडालको, ब्रिटानिया, मारुति, इंडसइंड बैंक के शेयर्स रहे।
पिछले कारोबारी सप्ताह में भी दिखी थी गिरावट Share Market Close
शेयर बाजार के पिछले कारोबार सप्ताह यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 202 अंक नीचे जाकर 57113 पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंक टूटकर 17,003 पर बंद हुआ था।