Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeCommoditiesGold Silver Rate Today: कारोबार के पहले दिन सोना ने दिखाए तेवर...

Gold Silver Rate Today: कारोबार के पहले दिन सोना ने दिखाए तेवर चांदी हुई नरम,10 ग्राम सोना पहुंचा 48 हजार के पार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Gold Silver Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबार के पहले दिन में  सोना के भाव में तेजी दर्ज हुई है। वहीं चांदी के दाम नरम हुए हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार के सोना चांदी के भाव जारी हो गए। इन भाव के मुताबिक, सोमवार की सुबह 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना बढ़कर 48,308 रुपये में हो गया है, जबकि 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत 61,497 रुपये है।

ibjarates.com के अनुसार, कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को  995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48115 रुपये में भारतीय सर्राफा बाजार में मिल रहा है। इसके अलावा 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44,250 रुपये में बिक रहा है।। 750 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोने की कीमत 36,,231 रुपये है। वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना 10 ग्राम 28, 260 रुपये में आज है। इसके अलावा एक किलो चांदी कीमत की 61497 पर तक चली गई है।

भारत के बाजार में आज का सोना चांदी का भाव

शुद्धता आज का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48308
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48115
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44250
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36231
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28260
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61497

 

पिछले हफ्ते से कितना बदलता सोने का दाम

राष्ट्रीय स्तर पर हर भारत के सर्राफा बाजारा में सोना चांदी के दामों परिवर्तन आता है। अगर बात पिछले कारोबार के सप्ताह की करें तो यह शुक्रवार को कारोबार बंद होने तक सोने के 10 ग्राम की कीमत 48264 रुपये था। 999 प्योरिटी वाला सोना 44 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना 44 रुपये, 916 शुद्धता वाला सोना 40 रुपये , 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 33 व 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 26 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी  की कीमत 386 रुपये कम हो गई थी।

Also read:Stock Market Today :कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार ने नीचे की ओर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 400 अंक गिरावट, बड़ी कंपनियों के शेयर भी हुई प्रभावित

Stock Market Today :कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार ने नीचे की ओर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 400 अंक गिरावट, बड़ी कंपनियों के शेयर भी हुई प्रभावित

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR